हिंदी वर्णमाला MCQ Practice Quiz 1 | SSC Railway Banking || set no. 1 || hindi0point
varnmala mcq in hindi
Q.1.निम्नलिखित में से संयुक्त व्यंजन कौन सा है?.
(a) ढ
(b) ज्ञ
(c) ङ
(d) ड्र
ANSWER= (b) ज्ञ
Q.2. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दन्त्य नहीं है?
(a) त
(b) द
(c) न
(d) ट
ANSWER= (d) ट
Q.3. कौन-सा अमानक वर्ण है?
(a) ख
(b) द्म
(c) घ
(d) भ
ANSWER= (b) द्म
Q.4. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बनता है?
(a) क् + ष
(b) क् + छ
(c) क् + च
(d) क् + श
ANSWER= (a) क् + ष
Q.5. हिन्दी-वर्णमाला के स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 10
(b) 12
(c) 11
(d) 13
ANSWER= (c) 11
Q.6. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं है?
(a) अ
(b) उ
(c) ए
(d) ज
ANSWER= (d) ज
Q.7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘ट वर्ग’ का नहीं है?
(a) ठ
(b) ढ
(c) ण
(d) घ
ANSWER= (d) घ
Q.8. निम्नलिखित में से कौन-सा पश्च स्वर है?
(a) आ
(b) ब
(c) ज
(d) ब
ANSWER= (a) आ
Q.9. खड़ी पाईवाले व्यंजनों का संयुक्त रूप कैसे बनाया जाना चाहिए?
(a) विसर्ग लगाकर
(b) खड़ी चौपाई को हटाकर
(c) दो खड़ी पाई लगाकर
(d) दो स्वर लगाकर
ANSWER= (b) खड़ी चौपाई को हटाकर
Q.10. इनमें से कौन-सा वर्ण स्वर है?
(a) ऐ
(b) क
(c) ल
(d) ऌ
ANSWER= (a) ऐ
Q.11. निम्नलिखित में से अन्तःस्थ व्यंजन कौन-सा है?
(a) ड
(b) य
(c) स
(d) ट
ANSWER= (b) य
Q.12. इनमें से ‘ओ’ का उच्चारण-स्थल कौन-सा है?
(a) दन्त
(b) दन्त
(c) मूर्द्धा
(d) कण्ठ-ओष्ठ
ANSWER= (d) कण्ठ-ओष्ठ
Q.13.’च’ और ‘छ’ वर्ण का उच्चारण-स्थान कौन-सा है?
(a) मूर्द्धा
(b) कण्ठ
(c) तालु
(d) ओष्ठ
ANSWER= (c) तालु
Q.14. तालव्य व्यंजन है-
(a) द, ट, ड, ढ
(b) त, थ, द, थ
(c) च, छ, ज, झ
(d) म, फ, ज, भ
ANSWER= (c) च, छ, ज, झ
Q.15. कौन वर्ण घोष नहीं है?
(a) ल
(b) ड
(c) र
(d) त
ANSWER= (d) त
Q.16. किस शब्द में ‘ऋ’ स्वर नहीं है?
(a) कृपा
(b) कृष्ण
(c) दृष्टि
(d) आज
ANSWER= (d) आज
Q.17. ‘क़’, ‘ग़’ ‘ज़’, ‘फ़’ ध्वनियाँ किसकी हैं?
(a) संस्कृत की
(b) अंग्रेजी की
(c) अरबी-फ़ारसी की
(d) दक्षिणी भाषाओं की
ANSWER= (c) अरबी-फ़ारसी की
Q.18. किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार’ कहा जाता है?
(a) स्वर के बाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(b) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(c) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(d) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
ANSWER=(a) स्वर के बाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
Q.19. ‘ओ’, ‘औ’ किस प्रकार के वर्ण हैं?
(a) तालव्य
(b) दन्तोष्ठ्य
(c) मूर्धन्य
(d) कंठोष्ठ्य
ANSWER= (d) कंठोष्ठ्य
Q.20. हिन्दी वर्णमाला में वर्ण हैं :
(a) 50
(b) 51
(c) 53
(d) 52
Comment answer
Tag Title
varnmala mcq
hindi varnmala mcq
varnmala mcq in hindi
Mast 💣💥
Nice sir but sir aap kis kis ko tayri main kitana yogdaan dete hai aap