हिंदी व्याकरण : समास MCQ Practice Quiz 2 | uptet ctet stet dsssb mpsi upsi patwari ssc
HINDI GRAMMAR TARGET EXAM
Q.1. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?
ANSWER= (b) कर्मधारय
Q.2. ‘परमानंद’ में समास है-
ANSWER= (b) कर्मधारय समास
Q.3. निम्नलिखित में से कौन सा समास नहीं है?
ANSWER= (c) कर्मधारय समास
Q.4. किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं?
ANSWER= (b) द्वंद्व समास
Q.5. जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अंतिम पद संज्ञा हो, वह है-
ANSWER= (b) द्विगु समास
Q.6. ‘महाजन’ शब्द में समास है-
ANSWER= (a) कर्मधारय समास
Q.7. ‘बारहसिंगा’ शब्द में समास है-
Answer: (a) बहुव्रीहि समास
Q.8. कर्मधारय समास का उदाहरण है-
ANSWER= (b) श्वेतपत्र
Q.9. जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है-
Answer: (c) बहुव्रीहि समास
Q.10. जिस समास का कोई पद प्रधान नहीं होता, उसे कहते हैं-
ANSWER= (d) बहुव्रीहि
Q.11. पुजारी भगवान ‘पीताम्बर’ की पूजा कर रहा है। यहाँ’पीताम्बर’ पद में समास है:
ANSWER= (c) बहुव्रीहि
Q.12. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है?
ANSWER= (d) कर्मधारय
Q.13. हमें यथाशक्ति दान करना चाहिए- रेखांकित शब्द में समास को पहचानिए
Answer: (a) अव्ययीभाव समास
Q.14. ‘मैं श्रीरामचंद्र जी के चरणकमल की वंदना करती हूँ’ रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है?
ANSWER= (a) कर्मधारय
Q.15. गंगातट पर कुछ लोग भजन कर रहे थे।’ रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?
ANSWER= (a) द्वंद्व