हिंदी व्याकरण : समास MCQ Practice Quiz 10 || uptet ctet stet dsssb mpsi upsi patwari ssc reet -hindi0point

हिंदी व्याकरण : समास MCQ Practice Quiz 10 || uptet ctet stet dsssb mpsi upsi patwari ssc reet -hindi0point

☞︎︎︎ समास क्विज सेट no.10 ✍︎

 

Q.1. ‘जलमग्न‘ शब्द में समास होगा :





ANSWER= (b) तत्पुरुष

Q.2.बज्रपाणि‘ शब्द में कौन-सा समास है?





ANSWER= (b) बहुव्रीहि

Q.3. ‘पंचवटी‘ शब्द में समास होगा:





ANSWER= (d) द्विगु

Q.4. ‘सुनीता के बच्चे घास-फूस की तरह बढ़ रहे हैं? उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त ‘घास-फूस‘ शब्द में समास होगा





ANSWER= (b) द्वन्द्व

Q.5. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है





ANSWER= (a) शूलपाणि

Q.6. इनमें से कौन-सा शब्द ‘द्विगु‘ समास है?





ANSWER= (d) चतुर्भुज

Q.7. ‘प्रतिदिन‘ शब्द में समास होगा :





ANSWER= (d) अव्ययीभाव

Q.8. जिन समस्त पदों में पहला शब्द संख्यावाची हो और उससे समुदाय का बोध होता हो तो उसे कहते हैं-





ANSWER= (a) द्विगु समास

Q.9. जिसमें पहला शब्द विशेषण हो और दूसरा शब्द विशेष्य तो उसे कौन-सा समास कहेंगे?





ANSWER= (c) कर्मधारय

Q .10. ‘कृष्ण और सुदामा गुरुभाईथे’ – रेखांकित में समास है –





ANSWER= (a) तत्पुरुष समास

Q.11. जिस समास में दूसरा शब्द प्रधान रहता है, उसे कहते हैं





ANSWER= (b) तत्पुरुष समास

Q.12. ‘लड़की चौलड़ी पहने है’ -रेखांकित में समास है





ANSWER= (a) द्विगु समास

Q.13. जिस समास के दोनों ही पद प्रधान हों, उसे कहते हैं





ANSWER= (c) द्वन्द्व समास

Q.14. जिस समास में पहले या बाद का कोई भी पद प्रधान नहीं होता, उसे कहते हैं,





ANSWER= (c) बहुव्रीहि समास

Q.15. जिस समास में अर्थ की दृष्टि से उत्तर पद प्रधान और पूर्व पद उत्तर पद प्रधान और से गौण हो, उसे कहते हैं





ANSWER= (d) तत्पुरुष समास

Leave a Comment

Exit mobile version