हिंदी वर्णमाला का ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नावली-02 hindi0point || set no 6

हिंदी वर्णमाला का ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नावली-02 hindi0point || set no 6

 

Q.1 जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं।

(a) वृत्ताकार स्वर

(b) संवृत स्वर

(c) अनुनासिक स्वर

(d) निरनुनासिक स्वर

ANSWER= (d) निरनुनासिक स्वर

 

Q.2अर्द्ध विवृत्त स्वर है: हिंदी में ध्वनियाँ कितने प्रकार की होती है?

(a) ऊ

(b) ऐ

(c) आ

(d) ए

ANSWER= (b) ऐ

 

Q.3.सभी स्पर्श व्यंजन कौन-से वर्ग में हैं?

(a) क. र, ल, ह

(b) य. श. द र

(c) क, च, प, द

(d) ह, श, र ब

ANSWER= (c) क, च, प, द

 

Q.4.जब एक ही ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है?

(a) संयुक्त ध्वनियाँ

(b) युग्मक ध्वनियाँ

(c) संपृक्त ध्वनियाँ

(d) पारस्परिक ध्वनियाँ

ANSWER= (b) युग्मक ध्वनियाँ

 

Q.5 दो व्यंजन जब एक साथ मिलते हैं जो क्या कहलाते हैं?

(a) संयुक्त व्यंजन

(b) अल्पप्राण

(c) अंतःस्थ

(d) महाप्राण

ANSWER= (a) संयुक्त व्यंजन

 

Q.6 लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए हैं तथा जिस रूप में ये लिखे जाते हैं; उसे ……..कहते हैं।

(a) स्वर

(b) लिपि

(c) ध्वनि कहते हैं

(d) व्यंजन कहते हैं।

ANSWER= (b) लिपि

 

Q.7 ‘व’ व्यंजन हैं

(a) अल्पप्राण

(b) अंतःस्थ

(c) महाप्राण

(d) अघोष

ANSWER= (b) अंतःस्थ

 

Q.8 प, फ, ब, भ, म व्यंजन होते हैं।

(a) दंत्य

(b) ओष्ठ्य

(c) तालव्य

(d) कंठ्य

ANSWER= (b) ओष्ठ्य

 

Q.9 वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है?

(a) स्वर

(b) व्यंजन

(c) मात्रा

(d) विसर्ग

ANSWER= (a) स्वर

 

Q.10.स्पर्श व्यंजन, कंठ्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है:

(a) क

(b) ग

(c) ख

(d) घ

ANSWER= (c) ख

 

Q.11 दन्त्योष्ठ्य ध्वनि कौन सी है?

(a) व

(b) फ

(c) य

(d) र

ANSWER= (a) व

 

Q.12 निम्नलिखित में से कौन ‘ट’ वर्ग में नहीं है?

(a) ठ

(b) ढ

(c) ध

(d) ण

ANSWER= (c) ध

 

Q.13 हिंदी भाषा की कुल वर्ण लिपियाँ हैं-

(a) 44

(b) 33

(c) 52

(d) 48

ANSWER= (c) 52

 

Q.14 हिंदी वर्णमाला में ऊष्म व्यंजन कौन से हैं?

(a) श, ष, स, ह

(b) त, थ, द, ध

(c) ट, ठ, ड, ढ़

(d) च, छ, ज, झ

ANSWER= (a) श, ष, स, ह

 

Q.15 हिंदी के जिन वर्णों का उच्चारण करते समय केवल श्वास का प्रयोग किया जाए उन वर्णों को कहते हैं-

(a) अघोष

(b) सघोष

(c) अल्पप्राण

(d) महाप्राण

ANSWER= (a) अघोष

 

Q.16 य, र, ल, व व्यंजनों को कहते हैं?

(a) स्पर्श व्यंजन

( b) अन्तःस्थ व्यंजन

(c) ऊष्म व्यंजन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANSWER= (b) अन्तःस्थ व्यंजन

 

Q.17 निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन-सी है?

(a) ण

( b) ल

( c) र

(d) च

ANSWER= (b) ल

 

Q.18 निम्नलिखित में से कौन-सा अंतःस्थ व्यंजन है?

(a) ल

(b) प

(c) च

(d) ट

ANSWER=(a) ल

 

Q.19 निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर कंठतालव्य है?

(a) ई

(b) आ

(c) औ

(d) ए

ANSWER= (d) ए

 

Q.20 ‘द वर्ग’ उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि है?

(a) कठ्य

(b) तालव्य

(c) मूर्धन्य

(d) दन्त्य

ANSWER= (c) मूर्धन्य

 

Tag Title

varnmala mcq

hindi varnmala mcq

varnmala mcq pdf

varnmala mcq test

वर्णमाला mcq

varnmala mcq in hindi

varnamala mcq questions

varnamala mcq

varn mcq

हिंदी वर्णमाला mcq questions

varn mcq hindi

varn vichar class 5 mcq

 

Leave a Comment

Exit mobile version