हिंदी व्याकरण : समास MCQ Practice Quiz 2 | uptet ctet stet dsssb mpsi upsi patwari ssc

हिंदी व्याकरण : समास MCQ Practice Quiz 2 | uptet ctet stet dsssb mpsi upsi patwari ssc

HINDI GRAMMAR TARGET EXAM

uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro, mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice, high court, stenographer, uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet, ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan, ssc all state hindi grammar

Q.1. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?





ANSWER= (b) कर्मधारय

Q.2. ‘परमानंद’ में समास है-





ANSWER= (b) कर्मधारय समास

Q.3. निम्नलिखित में से कौन सा समास नहीं है?





ANSWER= (c) कर्मधारय समास

Q.4. किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं?





ANSWER= (b) द्वंद्व समास

Q.5. जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अंतिम पद संज्ञा हो, वह है-





ANSWER= (b) द्विगु समास

Q.6. ‘महाजन’ शब्द में समास है-





ANSWER= (a) कर्मधारय समास

Q.7. ‘बारहसिंगा’ शब्द में समास है-





Answer: (a) बहुव्रीहि समास

Q.8. कर्मधारय समास का उदाहरण है-





ANSWER= (b) श्वेतपत्र

Q.9. जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है-





Answer: (c) बहुव्रीहि समास

Q.10. जिस समास का कोई पद प्रधान नहीं होता, उसे कहते हैं-





ANSWER= (d) बहुव्रीहि

Q.11. पुजारी भगवान ‘पीताम्बर’ की पूजा कर रहा है। यहाँ’पीताम्बर’ पद में समास है:





ANSWER= (c) बहुव्रीहि

Q.12. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है?





ANSWER= (d) कर्मधारय

Q.13. हमें यथाशक्ति दान करना चाहिए- रेखांकित शब्द में समास को पहचानिए





Answer: (a) अव्ययीभाव समास

Q.14. ‘मैं श्रीरामचंद्र जी के चरणकमल की वंदना करती हूँ’ रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है?





ANSWER= (a) कर्मधारय

Q.15. गंगातट पर कुछ लोग भजन कर रहे थे।’ रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?





ANSWER= (a) द्वंद्व

Leave a Comment