अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( one word substitution ) : हिंदी व्याकरण-hindi0point

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( one word substitution ) : हिंदी व्याकरण-hindi0point

  ꧁अनेक शब्दों के लिए एक शब्द꧂

——————————————–

MPSI द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर

——————————————–

क्र. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द एक शब्द
1. मनोविनोद के लिए सैर करने वाला पर्यटक
2 जो मोक्ष का अभिलाषा रखता हो मुमुक्षु
3 पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला उत्तरापेक्षी
4 जो आभूषण सिर पर धारण किया जाय शीर्षस्थ
5 शीघ्र प्रसन्न होने वाला आशुतोष
6 जिसके समान दूसरा न हो अप्रतिम
7 जहाँ पहुँचा न जा सके अगम
8 जो बहुत बातें करता हो वाचाल
9 किसी बात को करने का निश्चय संकल्प
10 वह स्त्री जिसके पति ने त्याग दिया है परित्यक्ता
11 आंखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा प्रत्यक्ष
12 दोपहर के समय शालू आराम कर रही थी। मध्याह्न
13 वैभव को उस समय विद्यालय में इम्तिहान लेने वाला बनकर जाना है परीक्षक
14 जानने की इच्छा रखने वाला जिज्ञासु
15 जो सदा दूसरों पर संदेह करता है शंकालु
16. साहित्य से संबंध रखने वाला साहित्यिक
17 जो सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सके सुलभ
18 जिसका अनुभव इन्द्रियों को न हो अगोचर
19 जो तत्काल उत्तर दे सके प्रत्युत्पन्नमति
20 जीने की इच्छा जिजीविषा
21 एक स्थान पर टिककर न रहने वाला यायावर
22. युद्ध करने का इच्छुक युयुत्सु
23 आय व्यय के आंकड़ों की जाँच करने वाला अंकेक्षक
24 रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य है नास्तिक
25 ईश्वर का कोई आकार नहीं होता निराकार
26 भारतीयों की बुरी दशा देखकर गाँधीजी का मन द्रवित हो गया दुर्दशा
27 ममता कम बोलती है मितभाषी
28 मोक्ष की इच्छा रखने वाला मुमुक्षु
29 जिसका जन्म पहले हुआ हो प्रसारण अग्रज
30 वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो अन्योदर
——————————————————–
UPSI द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर
————————————————————–
  • पाप करने के बाद स्वयंदेड पाना ➪प्रायश्चित
  • कंजूसी से धन व्यय करने वाला➪ कृषण
  • किसी की सहायता करने ➪ वाला 
  • मला चाहने वाला ➪हितैषी
  • पीछे चलने वाला➪अनुयायी/अनुगामी
  • मछली की तरह गोल आँखों वाली➪मीनाक्षी
  • जिस स्वी के पुत्र और पति न हो➪ अवीरा
  • मनमाना आचरण करने वाली स्वी➪अवीरा
  • जिसका आदि न हो ➪अनादि
  • साथ पढ़ने वाला➪सहपाठी
  • जो अनुकरण करने योग्य हो➪अनुकरणीय
  • जिसको क्षमा न किया जा सके वह➪अक्षम्य
  • समय की दृष्टि से अनुकूल ➪ समयानुकूल
  • जिसकी गर्दन सुंदर है➪ सुग्रीव
  • किसी रस का उपभोग करना➪रसास्वादन
  • वर्णन से परे➪ वर्णनातीत
  • अत्यधिक वर्षा होना➪अतिवृष्टि
  • किसी कार्य के लिए सहमति देना➪अनुमति
  • एक दूसरे पर आश्रित होना➪अन्योन्याश्रित
  • बिना घर का➪ अनिकेत
  • मोक्ष की इच्छा करने वाला ➪मुमुक्ष
  • जिसके पास कुछ न हो➪अकिंचन
  • किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग➪क्षेपक
  • थोड़ा जानने वाला➪अल्पज्ञ
  • जिसकी आशा न की गई हो➪अप्रत्याशित
  • जो आँखों के सामने न हो➪परोक्ष
  • जो किए गए उपकारों को मानता है➪कृतज्ञ
  • पुरुष एवं स्वी का जोड़ा➪दम्पत्ति
  • कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति➪नवीनीकरण
  • जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो➪देशद्रोही
  • वह स्वी जिसकी कोई संतान न हो➪बाँझ
  • जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो➪कुलीन
  • हर समय देर से काम करने वाला ➪दीर्घसूत्री
  • जिसने ऋण लिया हो➪ अधमर्ण
  • उचित से कम मूल्य आँकना या लगाना➪अवमूल्यन
  • किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया
  • जाने वाला व्यवहार➪अनुग्रह
  • जिसे पार करना कठिन हो➪दुर्गम

 

Leave a Comment