Mp patwari previous papers || hindi grammar 20 Quiz || set 07

Mp patwari previous papers download pdf free neche dya link pr

(Exam. Date 12/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)

Mp patwari previous papers || hindi grammar 20 Quiz || set 07

 

1.व्याकरण के नियमों में बँधे, वाक्य में प्रयुक्त शब्द – कहलाते हैं।

1. व्याकरण

2. वाक्य

3. शब्द

4.पद

Answer- 4.पद

 

2.तद्भव शब्द का अर्थ है-

1.उससे उत्पन्न

2. उससे विपरित

3. उससे सुनना

4. उससे कहना

Answer- 1.उससे उत्पन्न

 

3.दो भिन्न भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बनाए गए शब्द है-

1.देशज

2. शंकर

3.संकर

4. विदेशी

Answer- 3.संकर

 

4.निपुण का अर्थ छाँटिए-

1. कुशल

2.सकुशल

3.अकुशल

4. सक्षम

Answer- 1. कुशल

 

5.’आना-जाना’ इनमें से निम्न का उदाहरण है-

1.विपरीतार्थक युग्म

2. पर्याय युग्म

3. सार्थक- निरर्थक युग्म

4. अनेकार्थी

Answer- 1.विपरीतार्थक युग्म

 

6.’राजा’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन सा है?

1.शर्वरी

2.भूतेश

3.भूप

4.आर्यपुत्र

Answer- 3.भूप

 

7.’विष्णु का उपासक’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन सा है?

1.विश्नोपसक

2. विष्णु

3. वैष्णव

4. उपासक

Answer- 3. वैष्णव

 

8.’अन्वय’ का संधि विच्छेद निम्न में से कौन सा है?

1.अनु+आया

2.अनु+आय

3.अनु + अय

4.अन+वय

Answer- 3.अनु + अय

 

9.’विस्तृत’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन सा है?

1.विस्तार

2. निस्तार

3.संक्षिप्त

4. संक्षिप्त

Answer- 3.संक्षिप्त

 

10.’नि’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है?

1. निकम्मा

2. नीरज

3. नीरा

4. नीरू

Answer – 1. निकम्मा

 

11.’शतांश शब्द में निम्न में से कौन सा समास है?

1. कर्मधारय समास

2.तत्पुरुष समास

3. बहुव्रीहि समास

4. द्विगु समास

Answer -4. द्विगु समास

 

12.’सिक्का ज़माना मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन सा है?

1.प्रभाव जमाना

2. पैसा इकट्ठा करना

3. पैर ज़माना

4. बैठ जाना

Answer- 1.प्रभाव जमाना

 

13.’छुद्र’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन सा है?

1.क्षुद्र

2. छूट

3.छद्र

4. क्षूद्र

Answer- 1.क्षुद्र

 

14.देखरावा मातहि निज अदभुत रूप अखण्डा रोम-रोम प्रति लगे कोटि-कोटि ब्रह्माण्ड |

इन पंक्तियों में निम्न में से कौन सा रस है?

1. करुण रस

2. वीर रस

3.अद्भुत रस

4. शांत रस

Answer – 3.अद्भुत रस

 

15.लता भवन ते प्रगट भे, तेहि अवसर दोउ भाई निकसे जनु जुग विमल विधु जलद पटल विलगाई। में कौन सा अलंकार है। सही विकल्पद चुनिए ?

1. श्लेष अलंकार

2. उत्प्रेक्षा अलंकार

3. उपमा अलंकार

4. अनुप्रास अलंकार

Answer- 2. उत्प्रेक्षा अलंकार

 

16.उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए यथार्थ

1.काल्पनिक

2. मौलिक

3. अनुदित

4. अयथार्थ

Answer- 1.काल्पनिक

 

17.निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए –

1. मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।

2. मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।

3. मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।

4. मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।

Answer- 3. मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।

 

18.माखन चोर में कौन सा समास हैं?

1. तत्पुरुष

2. द्वन्द्व

3. कर्मधारय

4. बहुव्रीहि

Answer- 4. बहुव्रीहि

 

19.बाण और तालाब’ के भिन्न भिन्न अर्थ बताने वाले शब्द की सही जोड़ी है –

1.शर सिंधु

2.कृपाण उदधि

3. शर सर

4. सैंधव पुष्कर

Answer- 3. शर सर

 

20.जलवायु निम्न में से किस समास का उदाहरण है?

1. द्वंद्व समास

2. तत्पुरुष समास

3. बहुव्रीहि समास

4. द्विगु समास

Answer -1. द्वंद्व समास

 

 

 

 

 

Social media Direct link
INSTAGRAM CLICK HERE
YouTube channel CLICK HERE

Leave a Comment