विराम चिन्ह(viram chinh) – परिभाषा, प्रकार, उदाहरण और उनका प्रयोग – hindi0point

Table of Contents

विराम चिन्ह(viram chinh) – परिभाषा, प्रकार, उदाहरण और उनका प्रयोग – hindi0point

 

        𖣔   विराम चिन्ह्   𖣔

Viram Chinh (विराम चिन्ह) in Hindi – विराम चिन्ह के उदाहरण, परिभाषा, प्रकार और उनका प्रयोग Viram Chinh in Hindi (विराम चिन्ह) – विराम का अर्थ है-रुकना या ठहरना। वक्ता अपने भावों व विचारों को व्यक्त करते समय वाक्य के अन्त में या कभी-कभी बीच में ही साँस लेने के लिए रुकता है, इसे ही विराम कहते हैं।

————————————————————–

IMPORTANT NOTES VIRAM CHINH
————————————————————
★विराम का अर्थ है- ठहराव
★श्री कामता प्रसाद गुरु के अनुसार विराम चिन्हों की संख्या है- (20)
★अल्प विराम का चिन्ह है- (,)
★अर्द्ध विराम का चिन्ह है- (;)
★हंस पद किस विराम का एक और नाम है – त्रुटि विराम
★’राम कहाँ जा रहा है’ इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होगा। – ?
★पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है- वाक्य के अंत में
★उप विराम चिन्ह है – (:)
★किस विराम चिन्ह का प्रयोग सर्वाधिक होता है- (,) अल्प विराम
★उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कब किया जाता है? – जब किसी कथन का ज्यों-का-त्यों लिखा जाता है।
★संक्षिप्त रूप दिखाने के लिए विराम चिन्ह हैं- (0)
★निर्देशक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है- संकेत के लिए
★रात्रि-निशा में रिक्त स्थान पर उचित चिन्ह का प्रयोग कीजिए-(=)
★लोप निर्देश (…….) का प्रयोग कहाँ किया जाता है? – जब पूर्व बात की पुनरुक्ति करनी हो।
——————————————————–

        विराम चिह्नों के भेद

——————————————————–
श्री कामता प्रसाद गुरु ने विराम चिह्न बीस बताये हैं, ये है-
1.अल्प विराम (,)
2.अर्द्ध विराम ( 😉
3.पूर्ण विराम (1)
4.आश्चर्य चिह्न (!) विस्मयादि चिह्न।
5.प्रश्न चिह्न (?)
6. निर्देशक चिह्न (डैश) (-) संयोजक चिह्न। सामासिक चिह्न।
7. कोष्ठक ( ) [] {}
8.अवतरण चिह्न (”) उद्धरण चिह्न
9. उप विराम (अपूर्ण विराम) ( : ) इसे श्री गुरु विसर्ग के समकक्ष बताकर मान्यता देने की भी बात करते हैं।
10. विवरण चिह्न (:-)
11. पुनरुक्तिसूचक चिह्न (” “)
12. लाघव चिह्न (0)
13. लोप चिह्न (….., ++++)
14. पाद चिह्न (-)
15. दीर्घ उच्चारण चिह्न (S)
16. पाद बिन्दु (+)
17. हंसपद (^)
18. टीका सूचक (*, +, +, 2 )
19. तुल्यता सूचक (=)
20. समाप्ति सूचक (-0-,—)
————————————————————–

प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य हिंदी व्याकरण 

————————————————————-

1. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?

(a) अर्द्धविराम
(b) अल्प विराम
(c) संकेत चिंह
(d) लाघव चिन्ह
उतर (a)

2. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

(a) अर्द्ध विराम
(b)योजक चिन्ह
(c) उपविराम
(d) कोष्ठक
उतर (a)

3. करणवाचक क्रिया विशेषण में किस प्रकार का विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?

(a) उप विराम
(b) विवरण चिन्ह
(c) उद्धरण चिन्ह
(d) अर्द्ध विराम
उतर (d)

4. पूर्ण विराम (|) का प्रयोग किया जाता है-

(a) वाक्य के प्रारंभ में
(b) वाक्य के मध्य में
(c) वाक्य के अंत में
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर (c)

5. किस वाक्य में पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया है-

(a) वाक्य के अंत में
(b) कहानी उपन्यास लिखने में
(c) छंद के चरणों की समाप्ति पर
(d) छंदो के एक चरण की समाप्ति पर
उतर (d)

6. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें

(a) पूर्ण विराम
(b) प्रश्नवाचक चिन्ह
(c) उपविराम
(d) कोष्ठक
उतर (b)

7. ‘अहा तुम्हें पाकर कितना आनंद आ रहा है’ वाक्य में उचित विराम चिन्ह का प्रयोग करें।

(a) प्रश्न वाचक चिन्ह
(b) उप विराम
(c) विस्मयादि बोधक चिन्ह
(d) पूर्ण विराम
उतर (c)

8. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे’ इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग हुआ है?

(a) उद्धरण चिन्ह
(b) पुनरूक्तिसूचक चिन्ह
(d) टीका सूचक
(c) अवतरण चिन्ह
उतर (a)

9. संयोजक चिन्ह (-) को किस अन्य नाम से जानते है?

(a) सामासिक चिन्ह
(b) कोष्ठक
(c) अवतरण चिन्ह
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर (a)

10.किस वाक्य में विराम चिह्न का उचित प्रयोग नहीं है?

(a) में मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ उसे देवता की मेरी इच्छा नहीं
(b) यह दूर से बहुत दूर से आ रहा है।
(c) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
(d) प्रिय महाशय में आपका आभारी हूँ।
उत्तर (C)

11. निम्न में से कौन विराम चिह्न का प्रकार नहीं है?

(b) लाघव
(a) निर्देशक
(c) उपदेशक
(d) विवरण
उत्तर (c)

12.जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप से ले विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?

(a) योजक
(b) अल्पविराम
(c)/ उद्धरण चिह्न
(d) पूर्ण विराम
उत्तर (d)

13. कोष्ठांकित विराम चिह्न का नाम क्या है?

(b) अर्द्ध-विराम
(a) योजना-विराम
(c) अल्प-विराम
(d) निर्देशक चिह्न
उत्तर (b)

14. ‘ = ‘विराम चिह्न प्रयुक्त होता है-

(a) विराम-चिह्न
(c) लाघव चिह्न
(b) तुल्यता सूचक
(d) संयोजक चिह्न
उत्तर (b)

15. विराम चिह्न प्रयुक्त होता है-

(a) विवरण चिह्न
(b) तुल्यतासूचक चिह्न
(d) संयोजक चिह्न
(c) लाधव चिह्न
उत्तर (d)

16. विराम का अर्थ है-

(a) चलना
(b) ठहरना या रुकना
(c) विद्युड़ना
(d) स्वर
उतर (b)

17. श्री कामता प्रसाद गुरू जी के अनुसार विराम चिन्हों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता है।

(a) अरबी
(b) अंग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) चीनी
उतर (b)

18. श्री कामता प्रसाद जी के अनुसार विराम चिह्नों की संख्या कितनी है?

(a) 20
(b) 18
(c) 17
(d) 6
उतर (a)

19. अल्प विराम चिन्ह को पहचानिए।

(a),
(b);
(c):
(d)”
उतर (a)

20.किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं:

(a) प्रश्नवाचक चिह्न
(c) कोष्ठक चिह्न
(b) अधोरेखा चिह्न
(d) तिर्यक चिह्न
उत्तर (b)

    – इन्हें भी पढ़ें

Tag Title 
viram chinh
viram chinh in hindi
viram chinh in marathi
viram chinh kise kahate hain
viram chinh with example
viram chinh class 9
hindi viram chinh
examples of viram chinh in marathi
marathi viram chinh
viram chinh worksheet
alp viram chinh
ardh viram chinh
viram chinh in english
purn viram chihn
viram chinh ke prakar
viram chinh ki paribhasha
viram chinh drawing
viram chinh kitne prakar ke hote hain
viram chinh marathi
viram chinh worksheet class 5
viram chinh hindi
viram chinh ke naam
hindi ke viram chinh
viram chinh in marathi with examples

Leave a Comment