sarvanam ke mcq ,सर्वनाम के वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf
HINDI GRAMMAR TARGET EXAM
uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro, mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice , high court, stenographer, uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet,ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan , ssc all state hindi grammar
sarvanam ke mcq
1. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
ANSWER= (c) संबंध वाचक सर्वनाम
2. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
ANSWER= (b) उत्तम पुरुष
3.’आप भला तो जग भला’-वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?
ANSWER= (c) निजवाचक सर्वनाम
4. मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
ANSWER= (d)
5. वह आप ही चला गया। -वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।
ANSWER= (c) निजवाचक
6. हिंदी में कुल कितने सर्वनाम है?
ANSWER=(d) 11
7. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
ANSWER= (c)6
8. आप की सब राह देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?
ANSWER= (a) निजवाचक सर्वनाम
9. निम्न में सर्वनाम शब्द है:
ANSWER=(a) कौन
10. ‘कोई आ रहा है’ – वाक्य में कोई किस प्रकार का सर्वनाम है?
ANSWER=(b) अनिश्चयवाचक
11. निम्नलिखित में कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है?
ANSWER= (d) जो, वह
12. ‘यह काम मैं आप कर लूँगा’ पंक्तियों में ‘आप’ है-
ANSWER= (c) निजवाचक सर्वनाम
13. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
ANSWER= (c) सर्वनाम
14. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वमान का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
ANSWER= (d) मैं तेरे को घड़ी दूंगा।
15. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
ANSWER= (a) उत्तम पुरुष
16. सर्वनाम के कितने प्रकार या भेद हैं?
ANSWER=
17. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
ANSWER= (b) यह
18. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वमान कौन-सा है?
ANSWER=(c) कोई
19. ‘यह घोड़ा अच्छा हैं’- इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(d) विशेषण
ANSWER= (c) सर्वनाम
20. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ-
ANSWER= (d) जो
good