यह quiz सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप इन quiz को अच्छे से pade क्योंकि इसमें बेसिक से बताया है और इसका analysis achhe kre
HINDI GRAMMAR TARGET EXAM
Uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb,pet, upsssc, vdo,R0, aro, mppsc, uppolice, mpsi,upsi,ips, uppolice, high court, stenographer,uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet,ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc.mts, sscje, ssc, stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan, ssc all stateh indi grammar
1. मुख दर्शन में कौन सा समास है
ANSWER= C.तत्पुरुष
Explain:-‘मुख दर्शन’ अर्थात ‘मुख का दर्शन’ पद में ‘तत्पुरुष’ समास है।
2. कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है
ANSWER= C.तत्पुरुष
Explain:-‘मुख दर्शन’ अर्थात ‘मुख का दर्शन’ पद में ‘तत्पुरुष’ समास है।
3. निशाचर में कौन सा समास है
ANSWER= A.बहूव्रीहि
Explain:-निशाचर का समास विग्रह = निशा में विचरण करने वाला अर्थात् ‘राक्षस’। बहुव्रीहि समास – जिन दो पदों में कोई भी पद प्रधान न हो बल्कि कोई अन्य पद प्रधान हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं ।
4. चौराहा में कौन सा समास है
ANSWER= A.द्विगु
Explain:- ‘चौराहा’ शब्द में द्विगु समास है। ‘चौराहा’ का समास विग्रह होगा ‘चार राहों का समाहार’। इसमें ‘चार’ संख्यावाचक विशेषण का प्रयोग हुआ है। अतः इसमें ‘द्विगु समास’ है।
5. दशमुख में कौन सा समास है
ANSWER= C.बहुव्रीहि
Explain:-बहुब्रीहि समास – दशमुख शब्द में बहुब्रीहि समास है। दशमुख में समास का उपभेद बहुब्रीहि समास है (समस्त पद) समास-विग्रह हैं मुख जिसके -रावण
6. सुपुरुष में कौन सा समास है
ANSWER= D.कर्मधारय
Explain:-‘सुपुरुष’ अर्थात ‘सुंदर है जो पुरुष ‘ पद ‘कर्मधारय’ समास है।
7. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है
ANSWER= D.कर्मधारय
Explain:-विशेषण और विशेष्य के योग से कर्मधारय समास बनता है। शेष विकल्प असंगत हैं। अतः सही उत्तर विकल्प D’कर्मधारय समास’ है।
8. निम्न में से एक शब्द में द्विगु समास है चयन कीजिये
ANSWER= D.सप्ताह
Explain:-द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।
9. किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है
ANSWER= A.तत्पुरुष
10. किसमें सही सामासिक पद है
ANSWER= C.दिवारात्रि
11. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते है
ANSWER= C.समास
Explain:-समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – ‘रसोई के लिए घर’ इसे हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत में प्रयोग होता है।
12. समास का शाब्दिक अर्थ होता है
ANSWER= B.संक्षेप
Explain:-समास का शाब्दिक अर्थ होता है। छोटा रूप (संक्षेप)। जब दो या दो से अधिक शब्द मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है। उस शब्द को समास कहते है।
13. निम्न में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है
ANSWER= D. प्रतिदिन
Explain:-प्रतिदिन में पूर्व प्रधान हैं एवं ‘प्रति’ शब्द का प्रयोग किया जा रहा है जो कि अव्यय हैं। शब्द के साथ मिलकर ये अव्यय समस्तपद को भी अव्यय बना देता हैं। अतः यह पद अव्ययीभाव समास के अंतर्गत आयेंगे।
14. जिस समास में उत्तर जपद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व तथा उत्तर पद में विशेषण विशेष्य का सम्बन्ध भी होता है कौन सा समास कहते है
ANSWER= C.कर्मधारय
Explain:-
15. निम्न में से कर्मधारय समास किसमें है
ANSWER= D.नीलोत्पलम
Explain:-नीला है जो उत्पल यानि खिलता हुआ कमल। नीलोत्पल का अर्थ है नीला कमल। अत: नीलोत्पल में कर्मधारय समास है।
16. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है वहां पर कौन सा समास होता है
ANSWER= A.बहुव्रीहि
Explain:-ऐसे शब्दों का मेल,जिनमें दोनो पद प्रधान न हो अर्थात जिसमें प्रयुक्त शब्द स्वयं प्रधान न रहकर किसी तीसरे शब्द की ओर संकेत करें या दोनों शब्द मिलकर एक विशेष संज्ञा का अर्थ दें, तो उसे ‘बहुब्रीहि समास’ कहते हैं। ये ‘योगरूढ़’ शब्द होते हैं।
17. जितेन्द्रिय में कौन सा समास है
ANSWER= C.बहुव्रीहि
Explain:-‘जितेन्द्रिय’ शब्द में बहुव्रीहि समास है। ‘जितेन्द्रिय’ का समास विग्रह होगा ‘जिसने सारी इंद्रियों को जीत लिया है वह जितेंद्रिय यानी कि भगवान बुद्ध’। इसमें ‘भगवान बुद्ध’ के सांकेतिक अर्थ को इंगित किया गया है। अतः इसमें ‘बहुव्रीहि समास’ है।
18. देवासुर में कौन सा समास है
ANSWER= A.द्वंद्व
Explain:-
19. देशांतर में कौन सा समास है
ANSWER= D.तत्पुरूष
Explain:-देशांतर में तत्पुरूष समास है। देशांतर में एक देश से दूसरे देश में भ्रमण।
20. दीनानाथ में कौन सा समास है
ANSWER= A.कर्मधारय
Explain:-दीनो का नाथ =दीनानाथ यहाँ पैर कारक चिन्ह “का” है इसलिए यहाँ तत्पुरुष समास है।
Nice post