रस (Ras) Hindi Grammar / Vyakaran Test Quiz 01
हेलो दोस्तों यह प्रश्न सभी प्रतियोगिता की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है और इसे आप नोट्स के रूप में तैयार करते जाइए जो आपको भविष्य में जो भी एग्जाम होगी उसके लिए लाभदायक होगा धन्यवाद
HINDI GRAMMAR TARGET EXAM
uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro,mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice ,high court, stenographer, uppsc, mppatwari, patwari, hindi grammar,reet,ras, rajasthanpatwar,ukpsc,cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan , ssc all statehindi grammar
Ras Hindi Vyakaran Test Quiz 01
1. अति मलीन वृषभानुकुमारी।
अधोमुख रहति ऊरध नहि
चितवति ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।
छूटे, चिहुर, बदन कुम्हिलाने,
ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
ANSWER= (d) विप्रलंभ शृंगार रस
2. सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?
ANSWER= (c) शृंगार रस
3. कवि बिहारी मुख्यत: किस रस के कवि हैं?
ANSWER= (d) शृंगार रस
4. मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई॥
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
ANSWER= (c) शृंगार रस
5. ‘शोक’ किस रस का स्थायी भाव है?
ANSWER= (c) करुण रस
6. किस रस को ‘रसराज’ कहा जाता है ?
ANSWER= (b) शृंगार रस
7. ‘अब लौ नसानी अब न नसैहों में कौन सा रस है ?
ANSWER= (b) शांत रस
8. ‘कंकण किंकिणि नुपूर धुनि सुनि।
कहत लखन सन राम हृदय गुनि।
मानहु मदन दुन्दुभी दीन्ही।
मनसा बिस्व विजय कहँ कीन्हीं।
तात जनकतनया यह सोई।
धनुष जग्य जेहि कारन होई॥
” इन पंक्तियों में ‘जनकतनया’ है –
ANSWER= (d) विषय
9. स्थायी भावों की कुल संख्या है –
ANSWER=(b) 9
10. शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?
ANSWER=(a) निर्वेद रस
11. शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?
ANSWER=(a) रति रस
12. विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?
ANSWER=(d) अद्भुत रस
13. किलक अरे मैं नेह निहारु।
इन दाँतों पर मोती वाल।
इन पंक्तियों मे कौन-सा रस है?
ANSWER= (d) वात्सल्य रस
14.किस रस का स्थायी भाव रति है:
ANSWER= (a) श्रृंगार रस
15. हिन्दी काव्य-रसों की कुल संख्या है
ANSWER= (d) नौ
16. ‘यशोदा हरि पालनैं झुलावें।
हलरावै दुलराय मल्हावै जोइ सोई कछु गावै॥
” इस अवतरण में कौन-सा रस है?
ANSWER=(c) वात्सल्य रस
17.’उत्साह’ स्थायीभाव से किस रस की निष्पत्ति होती है ?
ANSWER= (a) वीर रस
18. भुज उठाइ पन कीन्ह।
सकल मुनिन्ह के आश्रमन जाइ जाइ सुख दीन्ह।
उपर्युक्त उद्धरण में किस रस की निष्पति हुई है?
ANSWER=(c) वीर रस
19.’नभ में झपटत बाज लखि, भूल्यो सकल प्रपंच।
कंपति तनु ब्याकुल नयन, लावक हिल्यों ने रंच।।
‘ इस उद्धरण में कौन-सा रस है?
ANSWER= (c) बीभत्स रस
20.गुरु गोबिंद तो एक है, दूजा यह आकार।
आपा मेटि जीवति मरे, तो पावे करतार।।
‘ उपर्युक्त दोहे में किस रस का परिपाक हुआ है ?
ANSWER= (d) शांत रस