तत्सम एवं तद्भव MCQ Questions with Answers analysis,quiz

तत्सम एवं तद्भव MCQ Questions with Answers analysis,quiz

हेलो दोस्तों यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभदायक है धन्यवाद

HINDI GRAMMAR TARGET EXAM

uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro,mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice ,high court, stenographer, uppsc, mppatwari, patwari, hindi grammar,reet,ras, rajasthanpatwar,ukpsc,cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan , ssc all statehindi grammar

 

1. ‘पक्ष’ का तद्भव रूप है:

(a) पखेरू
(b) पंछी
(c) पंख
(d) इनमें से कोई नहीं

ANSWER=(c) पंख

2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) स्कन्ध
(b) कपोत
(c) हल्दी
(d) ईर्ष्या

ANSWER=(c) हल्दी

3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) साँप
(b) बीणा
(c) चिह्न
(d) विस्मय

ANSWER=(d) विस्मय

4. तद्भव शब्द का चयन कीजिए –
(a) सुर
(b) कमल
(c) निडर
(d) गति

ANSWER=(c) निडर

5. अधोलिखित में से तद्भव शब्द है :
(a) प्रत्यभिज्ञन
(b) परिधान
(c) पिटारा
(d) पिटक

ANSWER= (c) पिटारा

6. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है
(a) चौदह
(b) पुष्प
(c) शलाका
(d) अग्नि

ANSWER=(a) चौदह

7. निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से शुद्ध है-
(a) सरसों
(b) शाटिका
(c) रस्सी
(d) रैन

ANSWER=(b) शाटिका

8. ‘बारात’ का तत्सम रूप है-

(a) वर्रात
(b) वरयात्रा
(c) ब्रात
(d) बरात

ANSWER= (b) वरयात्रा

9. ‘मोती’ का तत्सम रूप है-

(a) मौती
(b) मुक्तक
(c) मौक्तिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANSWER=(b) मुक्तक

10. ‘मिट्टी’ का तत्सम शब्द है-

(a) मृट्टी
(b) मृत्तिका
(c) प्रिडिका
(d) मट्टिका

ANSWER= (b) मृत्तिका

11. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है-

(a) ओझा
(b) उलूक
(c) कूप
(d) पुस्तक

ANSWER= (a) ओझा

12. निम्नलिखित में से एक शब्द तत्सम है-

(a) सांझ
(b) सपूत
(c) सांकल
(d) सरीसृप

ANSWER=(d) सरीसृप

13. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-

(a) घर
(b) श्रेष्ठी
(c) ज्योत्स्ना
(d) परीक्षा
ANSWER=(a) घर

14. ‘अखरोट’ का तत्सम रूप है-

(a) अक्षवट
(b) अक्षवाट
(c) अक्षयवट
(d) अक्षोट

ANSWER= (d) अक्षोट

15. निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है

(a) वरिष्ठ कनिष्ठ
(b) दीक्षा-परीक्षा
(c) शूकर-बलीवर्द
(d) कपूत-सपूत

ANSWER= (d) कपूत-सपूत

16. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव नहीं है?

(a) अंग्रेज
(b) तस्कर
(c) पत्ता
(d) हाथ

ANSWER=(b) तस्कर

17. ‘गधा’ का तत्सम रूप है :

(a) गर्दन
(b) गदहा
(c) गद्रम
(d) गदर्भ

ANSWER= (d) गदर्भ

18. ‘प्रिय’ का तद्भव शब्द है:

(a) प्यार
(b) पिया
(c) प्रिया
(d) प्रेम

ANSWER=(b) पिया

19. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा तत्सम शब्द नहीं है?
(a) कुसुम
(b) भूषिका
(c) नेह
(d) वंश

ANSWER= (c) नेह

20. निम्नलिखित में से कौन सा तद्भव शब्द है?

(a) पृष्ठ
(b) पंख
(c) लज्जा
(d) शिला

ANSWER= (b) पंख

Tag Title

तत्सम एवं तद्भव
तत्सम एवं तद्भव शब्द
तत्सम एवं तद्भव शब्दों में अंतर लिखिए

1 thought on “तत्सम एवं तद्भव MCQ Questions with Answers analysis,quiz”

Leave a Comment