आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले ऐसे चेक करें पात्रता!

credit : google

credit : google

📢 क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है?

अगर आप मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो पहले पात्रता जरूर चेक करें। जानिए आसान तरीका!

credit : google

🏥 आयुष्मान भारत योजना क्या है?

सरकार द्वारा चलाई गई योजना हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज सिर्फ पात्र लोगों को ही मिलता है लाभ

credit : google

🔍 कैसे चेक करें पात्रता? (स्टेप 1)

योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।  'Am I Eligible' ऑप्शन पर क्लिक करें।

credit : google

📱 मोबाइल नंबर से करें लॉगिन (स्टेप 2)

अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें।  आए हुए OTP को दर्ज करें और लॉगिन करें। अपना राज्य और जिला चुनें।

credit : google

🆔 दस्तावेज के जरिए करें सर्च (स्टेप 3)

दस्तावेज़ चुनें (जैसे आधार कार्ड)।  12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।  सर्च बटन दबाते ही पता चल जाएगा कि आप पात्र हैं या नहीं।

credit : google

📝 ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

pmjay.gov.in पर जाएं।  पात्रता कन्फर्म होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।  जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें

credit : google

🏢 ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

नजदीकी CSC सेंटर जाएं।  जरूरी दस्तावेज लेकर आवेदन करें।सत्यापन के बाद आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा।

credit : google

🚀 जल्दी करें आवेदन!

अगर आप पात्र हैं, तो तुरंत आवेदन करें और ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठाएं!

पीएम विश्वकर्मा योजना – पात्रता और आवेदन प्रक्रिया 

credit : google