Gangajal mai kon sa samas hai गंगाजल में कौन सा समास है
हेलो दोस्तों आज हम बताने वाले हैं कि गंगाजल में कौन सा समास होता है तथा इसका समास विग्रह क्या होता है आज समझेंगे इस पोस्ट के माध्यम से जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में मदद मिल सके यह पोस्ट आपकी सुविधा के लिए बनाई जा रही है जिससे आपको मदद मिल सके मैं आशा करते करता हूं कि आपके प्रश्न का हाल मिला है चलिए देखते हैं गंगाजल में कौन सा समास होता है और इसका विग्रह क्या होता है ।
Q.1. गंगाजल में कौन सा समास है?
ANSWER= (d) तत्पुरुष समास
Q.2 गंगाजल का विग्रह क्या होगा?
गंगाजल का समास विग्रह होता है “गंगा का जल” जिसमें संबंध तत्पुरुष समास का कारक चिन्ह होता है।
CONCLUSION
गंगाजल में कौन सा समास होता है और उसका विग्रह हमने समझा है आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और यह बताना कि आपके प्रश्न का आंसर मुझे इस पोस्ट में मिला है कमेंट करके जरूर बताना कमेंट इसलिए होता है कि आप अपनी जानकारी मुझे सांझा कर सकते हो कि यह यह पोस्ट मेरे लिए बहुत हेल्पफुल रही है धन्यवाद !
FAQ’s
Q.1 : गंगाजल का समास विग्रह क्या है? ?
Answer : गंगा का जल
Q.2 : गंगाजल में प्रयुक्त समास का नाम क्या है ?
Answer : सम्बन्ध तत्पुरुष समास
Q.3 gangajal me samas
तत्पुरुष समास
Q.4 gangajal ka samas vigrah
गंगा का जल
Q.5 gangajal samas
संबंध तत्पुरुष समास