Alenkar mcq in hindi | alenkar quiz in hindi | alenkar test in hindi | set no.1

Alenkar mcq in hindi | alenkar quiz in hindi | alenkar test in hindi | set no.1

अलंकार क्या है

 

Q.1.’तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए‘ में कौन-सा अलंकार है




ANSWER= (c) अनुप्रास

 

Q.2.’नवल सुन्दर श्याम शरीर की सजल नीरद-सी कल-क्रान्ति थी।‘ में कौन-सा अलंकार है?




ANSWER= (a) उपमा

 

Q.3. ‘सेस महेस गनेस दिनेस सुरेसहू जाहि निरंतर गावैं’ – इस पंक्ति में अलंकार है-




ANSWER= (b) अनुप्रास

 

Q.4. फूले काँस सकल महि छाई जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई‘ में अलंकार है-




ANSWER= (d) उत्प्रेक्षा

Q.5.रूपक अलंकार यहाँ होता है।




ANSWER= (b) उपमेय उपमान के अभेद में

 

Q.6. “ज्यों-ज्यों बड़े स्याम रंग, त्यों-त्यों उज्ज्वल होय’– इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?




ANSWER= (a) विरोधाभास

 

Q.7.सिर झुका तूने नियति की मान ली यह बात |

स्वयं ही मुरझा गया तेरा हृदय-जलजात।

इस पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?




ANSWER= (d) रूपक

Q.8. उपमेय में उपमान का आरोप होने पर अलंकार होता है




ANSWER= (d) अपह्नुति

 

Q.9. उपमेय में कल्पित उपमान की संभावना को कहते हैं




ANSWER= (c) उत्प्रेक्षा

 

Q.10. उपमान और उपमेय का अभेद कहलाता है




ANSWER= (a) रूपक

_______________________________________________
 

Leave a Comment