sandhi ka mock test || सन्धि प्रश्नोत्तरी ( 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) || set no.10
Q .1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है?
ANSWER= (b) विद्यालय
Q.2.संधि कितने प्रकार की होती है?
ANSWER= (b) 3
Q.3. ‘सदानंद‘ का संधि विच्छेद कीजिए।
ANSWER= 5(a) सत् +आनंद
Q.4.’पुस्तकालय‘ में कौन-सी संधि है?
ANSWER= (a) दीर्घ
Q.5.’अभि+उदय‘ की संधि कीजिए।
ANSWER= (a) अभ्युदय
Q.6.निम्नलिखित शब्दों में से स्वर संधि को पहचानिएः
ANSWER= (a) पुस्तकालय
Q.7.’महोत्सव‘ का संधि विच्छेद होगाः
ANSWER= (c) महा + उत्सव
Q.8.मतैक्य किस संधि का उदाहरण है?
ANSWER= (c) वृद्धि संधि
Q.9.अयादि संधि है:
ANSWER= (d) नौ + इक
Q.10. कौन-सा व्यंजन संधि नहीं है?
ANSWER= (d) रसायन
Q.11. ‘धातूष्मा‘ में प्रयुक्त संधि है-
ANSWER= (c) दीर्घ
Q.12.दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण् संधि व अयादि संधि,संधि के किस मूल भेद के अंतर्गत सन्निहित हैं?
ANSWER= (b) स्वर संधि
Q.13.निम्न संधि-विच्छेद की संधि के लिए सही विकल्प चुनिए- सु+उक्ति
ANSWER= (c) सूक्ति
Q.14.स्वर संधि का उदाहरण है?
ANSWER= (a) अन्वय
Q.15.रूपांतरण उचित विच्छेद निम्न में से कौन-सा है?
ANSWER= (a) रुप + अंतरण
Tqu sir 🙏🙏