HINDI VYAKARAN (हिंदी व्याकरण) FOR REET LEVEL 1 & 2 … hindi0point

HINDI VYAKARAN (हिंदी व्याकरण) FOR REET LEVEL 1 & 2 … hindi0point

 

REET TEST HINDI GRAMMAR 

1. ‘विद्यालय’ शब्द में है।

(A)स्वर संधि

(B)व्यंजन संधि

(C)विसर्ग संधि

(D)इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर (A)स्वर संधि

 

2. ‘पवन’ शब्द का सन्धि विच्छेद होगा

(A) प+ वन

(B) पव+अन 

(C) पो + अन

(D) पव+न 

उत्तर (C) पो + अन

 

3. हिन्दी में वचन होते हैं

(A) एक

(B) दो 

(C) तीन

(D) अनगिनत 

उत्तर (B) दो 

 

4. ‘आगरा’ का बहुवचन होगा

(A) आगरे

(B) आगरों

(C) आगरें

(D) बहुवचन नहीं होगा 

उत्तर (D) बहुवचन नहीं होगा ।

 

5. जिन शब्दों में प्रयोग के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं होता है उन्हें कहा जाता है।

(A) पद

(B) विकारी शब्द

(C) अविकारी शब्द

(D) पदबंध 

उत्तर (C) अविकारी शब्द

 

6. शब्द के सही रूप का चयन कीजिए:

(A) त्रिष्णा

(B) तिरिष्णा

(C) तृश्णा

(D) तृष्णा 

उत्तर (D) तृष्णा 

 

7. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप होगा

(A) कवित्री

(B) कवि

(C) कवयित्री

(D) कवियत्री 

उत्तर (C) कवयित्री

 

8. संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं, कहलाते हैं

(A)संस्कृत

(B)तद्भव

(C)तत्सम

(D)देशज 

उत्तर (C)तत्सम

 

9. जब किसी समास में दोनों शब्द प्रधान हों तो उसको कहते हैं

(A) द्वन्द्व समास

(B)द्विगु समास

(C)प्रधान समास

(D)तत्पुरुष समास 

उत्तर (A) द्वन्द्व समास

 

10. शुद्ध शब्द है

(A) उज्जवल

(B) उज्वल 

(C) उजवल

(D) उज्ज्वल 

उत्तर (D) उज्ज्वल 

 

11. ‘अनुरक्त’ का विलोम शब्द है

(A) आरक्त

(B) विरक्त

(C) निरक्त

(D) आसक्त 

उत्तर (B) विरक्त

 

12. निम्न में से किस समूह में सभी शब्द तत्सम हैं ?

(A) शर्करा, पवन, ज्येष्ठ, अग्नि

(B)काष्ठ, घृत, घोड़ा, कारीगर

(C) निष्ठर, चम्मच, हाथी, कार्य ।

(D)ओष्ठ, किताब, रानी, चाकू

उत्तर (A) शर्करा, पवन, ज्येष्ठ, अग्नि

 

13. किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है ?

(A)कुरूप

(B) कुशल

(C) कुकर्म

(D) कुचाल 

उत्तर (B) कुशल

 

14. ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?

(A) पुजारिन

(B) कठिन

(C) चिह्न

(D) मीन 

उत्तर (A) पुजारिन

 

15. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं

(A)कर्मधारय समास

(B) द्वन्द्व समास

(C)अव्ययीभाव समास

(D) द्विगु समास ।

उत्तर (D) द्विगु समास ।

 

16. द्वन्द्व समास है

(A)लंबोदर

(B)अंधकूप

(C) नर-नारी

(D)शरणागत ।

उत्तर (C) नर-नारी

 

17. ‘नगर में रहने वाला’ को कहा जाता है

(A)शहरी

(B)नागर

(C) नगरवधू

(D) नौकर ।

उत्तर (B)नागर

 

18. जातिवाचक संज्ञा नहीं है।

(A)शैशव

(B)लोहा

(C)लकड़ी

(D) पुस्तक 

उत्तर (A)शैशव

 

19. निम्न में से किस वाक्य में संप्रदान कारक है ?

(A)मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है

(B) राम घर पर सो रहा है

(C) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए

(D) निसार खेलता है।

उत्तर (C) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए

 

20. ‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है

(A)पुरुषवाचक सर्वनाम

(B)निजवाचक सर्वनाम

(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(D)अनिश्चयवाचक सर्वनाम |

उत्तर (B)निजवाचक सर्वनाम

 

21. संयुक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है ?

(A) रस्सी जल गई

(B) सीता पढ़ रही है

(C) तुम प्रतिदिन पढ़ने आया करो

(D) बच्चा सोता है।

उत्तर (C) तुम प्रतिदिन पढ़ने आया करो

 

22. ‘सरल’ या ‘साधारण’ वाक्य किसे कहते हैं ?

(A) जो छोटा हो

(B) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए

(C) जिसमें एक कर्त्ता और अनेक क्रियाएँ हों

(D)जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया है

उत्तर (D)जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया है

 

23. ‘मोहन बाज़ार जा रहा है’ इस वाक्य में उद्देश्य है

(A) मोहन

(B)खरीददारी

(C)घूमना

(D)बाज़ार ।

उत्तर (A) मोहन

 

24. निम्न में से मिश्रित वाक्य है

(A) वर्षा हो रही है

(B) मैं पढ़ता हूँ और वह खेलता है

(C) सुधीर पढ़ता है

(D) मैंने सुना है कि नीना पास हो गई है ।

उत्तर (D) मैंने सुना है कि नीना पास हो गई है ।

 

25. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(A)विस्मयवाचक चिह्न

(B)अवतरण या उद्धरण चिह्न

(C) प्रश्नवाचक चिह्न

(D) निर्देशक चिह्न 

उत्तर (B)अवतरण या उद्धरण चिह्न

 

26. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य है

(A) जो पत्र आज आया है, कहाँ है ?

(B)जो पत्र आज आया है । कहाँ है ?

(C) जो पत्र आज आया है, कहाँ है ।

(D) जो पत्र, आज आया है, कहाँ है ।

उत्तर (A) जो पत्र आज आया है, कहाँ है ?

 

27. ‘शेर को सामने देख कर….’ यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा ?

(A) मैं सातवें आसमान पर पहुँच गया

(B) आग बबूला हो उठा

(C) मैंने आसमान सिर पर उठा लिया

(D) मेरे प्राण सूख गए ।

उत्तर (D) मेरे प्राण सूख गए ।

 

28. सही मुहावरा है

(A) नेत्रों में मिट्टी डालना

(B) आँखों में रेत फेंकना

(C) आँखों में धूल झोंकना

(D) आँखों में कचरा डालना 

उत्तर (C) आँखों में धूल झोंकना

 

29. ‘हाथ न आना’ इस मुहावरे का निकटतम अर्थ है

(A) पकड़ में न आना

(B) बहुत बड़ा होना

(C) हाथों का व्यायाम करना

(D)हाथ फैलाना ।

उत्तर (A) पकड़ में न आना

 

30. ‘सिर फिर जाना’ का अभिप्राय है

(A)चक्कर आ जाना

(B) अहंकारी हो जाना

(C)सर दर्द हो जाना

(D) पीछे मुड़कर देखने लगना ।

उत्तर (B) अहंकारी हो जाना

Tag Title

hindi vyakaran

hindi vyakaran book

hindi vyakaran chart

hindi vyakaran class 8 pdf

hindi vyakaran pdf

hindi vyakaran book pdf

hindi vyakaran class 10 pdf
hindi grammar hindi vyakaran chart

hindi vyakaran class 10

class 6 hindi vyakaran book pdf

hindi vyakaran class 10 solutions

manak hindi vyakaran

hindi vyakaran class 4 pdf

class 6th hindi vyakaran book pdf

Reet

Leave a Comment