ANSWER= (d) उपर्युक्त तीनों
Q.2.आधुनिक व्याकरण की दृष्टि से ‘ब्’ वर्ण का वैशिष्ट्य है –
ANSWER= (b) द्वयोष्ठ्य, स्पर्श, अल्प्रप्राण, घोष, निरनुनासिक
Q.3. निम्न में अर्द्धस्वर कहलाता है-
ANSWER= (a) य
Q.4. महाप्राण ध्वनियाँ व्यंजन वर्ग में किससे संबंधित हैं?
ANSWER= (b) दूसरा, चौथा
Q.5. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है
ANSWER= (c) ध्वनि
Q.6. इनमें से कौन व्यंजन अल्पप्राण है?
ANSWER= (c) च
Q.7. इनमें से कौन सा वर्ण स्पर्श व्यंजन नहीं है?
ANSWER= (c) य
Q.8.निम्नलिखित में कठ्यध्वनियाँ कौन-सी है-
ANSWER= (a) क, ख
Q.9.वर्णमाला किसे कहेंगे ?
ANSWER= (d) वर्णों के व्यवस्थित समूह को।
Q.10.हिंदी की ‘श’ ध्वनि है
ANSWER= (b) तालव्य
Q.11.कौन वर्ण ओष्ठ्य नहीं है?
ANSWER= (d) आ
Q.12.अल्पप्राण ध्वनियों का समूह कौन है ?
ANSWER= (b) च, ज, ञ
Q.13.’वर्ण‘ शब्द का अर्थ नहीं होता है-
ANSWER= (b) आकाश
Q.14.कौन वर्ण घोष नहीं है?
ANSWER= (d) ड
Q.15.किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार‘ कहा जाता है?
ANSWER= (a) स्वर के बाद के आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
Q.16.किस शब्द में ‘ऋ‘ स्वर नहीं है?
ANSWER= (d) रिवाज
Q.17.किस शब्द में ‘ऋ‘ स्वर नहीं है
ANSWER= (d) आज
Q.18.निम्नलिखित में से ‘दंतव्य‘ वर्ण है-
ANSWER=(c) त्
Q .19. ‘घ‘ का उच्चारण-स्थान कौन-सा है?
ANSWER= (b) कण्ठ
Q.20. हिन्दी शब्दकोश के अनुसार संतान, सकल, सचल, सक्षम शब्दों का सही क्रम है?
ANSWER= (d) संतान, सकल, सक्षम, सचल
बहुत ही शानदार है ।