अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ Practice Quiz 3-hindi0point

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ Practice Quiz 3-hindi0point

 यह प्रश्न सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत बेनिफिट है लाभदायक है इसलिए इनको याद करके आप अपनी किसी नोटबुक में नोट कर लें

HINDI GRAMMAR TARGET EXAM

uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb,pet, upsssc, vdo,Ro, aro, mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice, high court, stenographer, uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet, ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc,mts, sscje,stenographer,sscgd, up, mp,rajasthan, ssc all stateh indi grammar

 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 20

1. ‘अनुचित बात के लिए आग्रह करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (d) दुराग्रही

 

2. ‘कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की ऊँगुली’ को कहते हैं-





ANSWER=(a) अनामिका

 

3. जिसके पेट मे माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो, उसे कहते हैं-





ANSWER=(a) दामोदर

 

4. ‘पीछे-पीछे चलने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (b) अनुगामी

 

5. ‘जिसकी कोई कीमत न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (c) अमूल्य

 

6. ‘थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-





ANSWER= (d) मिताहारी

 

7. ‘गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला’ के लिए एक शब्द है





ANSWER= (c) अन्तेवासी

 

8. ‘जिसके हृदय पर आघात हुआ हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-





ANSWER=(a) मर्माहत

 

9. ‘जो अपने पद से हटाया गया हो’ के लिए एक उपर्युक्त शब्द होगा-





ANSWER= (a) पदच्युत

 

10. ‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-





ANSWER= (c) निःस्पृह

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द in hindi

11. ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-





ANSWER= (a) अप्रत्याशित

 

12.’जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (a) असूर्यम्पश्या

 

13. ‘अज्ञ’ का अर्थ क्या है?





ANSWER=(a) जो कुछ नहीं जानता हो

 

14. निम्नलिखित में कौन ‘निश्चल’ का अर्थ नहीं है?





ANSWER= (c) निश्चित

 

15. ‘अपने सहारे पर रहने वाले’ के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (c) स्वावलंबी

 

16. ‘अप्रमेय’ किस वाक्यांश के लिए एक शब्द है?





ANSWER=(c) जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके।

 

17. ‘कुछ खास शर्तों पर किसी कार्य को करने का समझौता’ के लिए एक शब्द है-





ANSWER=(a) संविदा

 

18. ‘जिसकी पहले से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है-





ANSWER=(b) अप्रत्याशित

 

19. ‘राज्य द्वारा निकाला गया आधिकारिक आदेश’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है





ANSWER= (c) अध्यादेश

 

20. ‘वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो’ : वाक्य के लिए एक शब्द है-





ANSWER= (d) प्रोषितपतिका

 

Tag Title

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1000

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 500

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द class 6

 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 100

Leave a Comment