संज्ञा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी व्याकरण |Noun Objective Question

 संज्ञा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी व्याकरण |Noun Objective Question

HINDI GRAMMAR TARGET EXAM

uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro, mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice , high court, stenographer, uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet,ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan , ssc all statehindi grammar

1. ‘राज्यपाल’ में कौन सी संज्ञा है-





ANSWER= (c) जातिवाचक

2. निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा है?





ANSWER=(c) मित्रता

3. “गरीबो की सहायता करो।“गरीब” शब्द क्या है?





ANSWER=(d) जातिवाचक संज्ञा

4. ‘बुढापा’ एक प्रकार का अभिशाप है।” रेखांकित शब्द की संज्ञाः





ANSWER= (c) भाववाचक

5. “लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में ‘लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण ?





ANSWER= (c) जातिवाचक

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं ?





ANSWER=(d) सुदर

7. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?





ANSWER= (b) राम, रामचरितमानस, गंगा

8. समुद्रगुप्त ” भारत का नेपोलियन” था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है।





ANSWER=(b) जातिवाचक

9. जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं





ANSWER= (c) जातिवाचक संज्ञा

10. ‘स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है-





ANSWER= C.दिवारात्रि

11. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द है?





ANSWER= (d) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति

12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?





ANSWER=(a) दौड

13. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है।





ANSWER= (b) दूध

14. निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए।





ANSWER= (a) अनुशासन

15. निम्न में से संज्ञा शब्द है।





ANSWER= (d) सभा

16. ‘गाय’ कौन सी संज्ञा है?





ANSWER=(c) जातिवाचक

17. निम्न में कौन सी भाववाचक संज्ञा है?





ANSWER= (c) बीमारी

18. क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रूप में रहती है?





ANSWER=(c) एकवचन पुल्लिंग

19. बाप का संबंधवाचक संज्ञा रूप होगा।





ANSWER=(d) बपौती

20. पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद हैं:





ANSWER= (c) जातिवाचक संज्ञा

 

 

Social media Direct link
INSTAGRAM CLICK HERE
YOUTUBE CHANNEL CLICK HERE

Leave a Comment