उपसर्ग – प्रत्यय MCQ Practice Quiz 2 – hindi0point
HINDI GRAMMAR TARGET EXAM
uptet, ctet stet tgt chakbandi, uda, dsssb, pet, upsssc, vdo,Ro, aro, mppsc, uppolice, mpsi, upsi,ips, uppolice , high court, stenographer, uppsc, mp patwari, patwari, hindi grammar, reet,ras, rajasthan patwar, ukpsc, cgpsc,mts, sscje, ssc stenographer,sscgd, up, mp, rajasthan , ssc all statehindi grammar
उपसर्ग 👉 वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर शब्द का अर्थ बदल दे।
1. हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
ANSWER= (c) उपसर्ग
2. ‘आगमन’ में उपसर्ग है:
ANSWER= (b) आ
3. ‘रसोइया’ में प्रत्यय है।
ANSWER= (c) इया
4. उपसर्ग बताइए : अतींद्रिय
ANSWER= (b) अति
5. धातु के अंत में जोड़े जाने वाले प्रत्यय हैं?
ANSWER= (c) कृत प्रत्यय
6. ‘ब’ उपसर्ग किसमें हैं?
ANSWER= (c) बदौलत
7. ‘दुकाल’ में कैसा उपसर्ग है?
ANSWER= (a) हिंदी
8. निम्न शब्द में प्रयुक्त के लिए सही विकल्प चुनिए- मच्छरदानी
ANSWER= (a) दानी
9. निम्न शब्द में प्रयुक्त सही उपसर्ग का चयन कीजिए- ‘उत्कर्ण’
ANSWER= (b) उत् –
10. ‘सुशिक्षित’ में उपसर्ग हैं
ANSWER= (c) सु
11. ‘धड़ाक’ में प्रत्यय हैं-
ANSWER= (c) आक
12. ‘अधिकारी’ में उपसर्ग कौन सा है?
ANSWER= (d) अधि
13. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग नहीं लगा है?
ANSWER= (a) अनुज
14. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है?
ANSWER= (c) नौकरानी
15. उपसर्ग वह शब्दांश है जो-
ANSWER= (d) किसी शब्द के आगे जुड़ता
16. ‘अध्यक्ष’ में कौन सा उपसर्ग है?
ANSWER= (d) अधि
17. ‘संग्राम’ में उपसर्ग बताइए।
ANSWER= (c) सम्
18. ‘सावधानी’ में कौन सा प्रत्यय है?
ANSWER=(b) ई
19. ‘जिदंगी’ में कौन सा प्रत्यय है?
ANSWER= (d) दगी
20. सूची-1 में दिए गए धातु को सूची-II में दिए प्रत्यय से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-11
A. पाठ I.इक
B. चाल II. आ
C. झटक। III. आक
D. पशु IV. अक
कूट: A B C D
(a) I II III IV
(b) lV III. II I
ANSWER= (b) lV III. II I
Social media | Direct link |
---|---|
CLICK HERE | |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |